सेरेंडिपिटी आर्लेस ग्रांट 2023-24

Language
ENGLISH  HINDI 

समयसीमा

बारे में

साल 2020 में सेरेंडिपिटी आर्ट्स फाउंडेशन एवं ले रेंकोंत्र द’आर्ले ने इंस्तित्युत फ्रांसेज़ आँ इंदी के सहयोग से सबसे बड़ी लैंस-आधारित मीडिया ग्रांट की घोषणा की। इस ग्रांट का उद्देश्य दक्षिण एशिया क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यों को बढ़ावा देना है। पिछली ग्रांट के विजेता, सतीश कुमार को यह ग्रांट जुलाई, 2022 में ले रेंकोंत्र द’आर्ले में अपनी प्रस्तावित परियोजना, टाउन ब्वॉय का विकास व प्रदर्शन करने के लिए दी गई।
सेरेंडिपिटी आर्लेस ग्रांट 2023-24 के दूसरे संस्करण के लिए आवेदनों की प्रक्रिया शुरू हो गई है, और इसके लिए दक्षिण एशिया से फोटोग्राफी, वीडियो, नए मीडिया एवं अन्य लैंस आधारित खोज से विकसित परियोजनाओं के प्रस्ताव आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस पहल द्वारा न केवल इस क्षेत्र के कलाकारों को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है, बल्कि क्षेत्रीय सहयोग एवं प्रतिनिधित्व की भावना को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
सेरेंडिपिटी आर्लेस ग्रांट की शर्तें एवं पुरस्कारों में पिछले संस्करण के मुकाबले परिवर्तन किया गया है। कृपया नीचे दी गई जानकारी को सावधानी से पढ़ लें।

अंतिम तिथि

25 मार्च, 2023 भारतीय समयानुसार रात्रि 11ः59 बजे

प्रक्रिया

यह ग्रांट 2 चरणों में दी जाएगी

पहला चरण

पहले चरण में 5 परियोजनाओं का चयन किया जाएगा, जिनमें से प्रत्येक को 70,000 रु. (लगभग 800 € ) की प्रोडक्शन ग्रांट दी जाएगी, ताकि वो सेरेंडिपिटी आर्ट्स फेस्टिवल 2023 के छठवें संस्करण में अपनी प्रस्तावित परियोजना को प्रगतिशील कार्य के रूप में प्रदर्शित कर सकें।
हर चयनित कलाकार को सेरेंडिपिटी आर्ट्स फेस्टिवल 2023 के लिए संपूर्ण इंस्टालेशन योजना/ विवरण के साथ अपने कार्य भेजने होंगे। गोवा में कलात्मक कार्यों के परिवहन का वहन एसएएफ द्वारा किया जाएगा। भौतिक कलाकृतियाँ होने पर एसएएफ प्रदर्शनी प्रिंट भेजने का सुझाव देता है, जिन्हें गोवा में प्रदर्शित किए जाने के बाद नष्ट कर दिया जाएगा। यदि कलात्मक कार्यों को वापस किया जाना है, तो गोवा से उसकी वापसी की व्यवस्था कलाकार को करनी होगी।
फेस्टिवल में मौजूद ज्यूरी पाँच चयनित परियोजनाओं में से एक का चयन विजेता के रूप में करेगी, जिसके साथ ग्रांट के दूसरे चरण की शुरुआत होगी।
*इस ग्रांट के तहत पात्र देशों के टैक्स कानूनों और उनके दायरों के अनुरूप यह ग्रांट टैक्स कटौतियों के अधीन होगी।

दूसरा चरण

दूसरे चरण में चयनित विजेता को 15,000 € की राशि और जुलाई 2024 में ले रेंकोंत्र द’आर्ले में अपनी एकल प्रस्तुति का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। कुल ग्रांट की राशि में से 9500 € कलाकार को जुलाई 2024 में ले रेंकोंत्र द’आर्ले में ग्रांट परियोजना का विकास करने के लिए और 5500 € प्रोडक्शन, लॉजिस्टिक्स एवं आवास की लागत के लिए दिए जाएंगे।
विजेता को दिए जाने वाले पुरस्कारः

  • 9500 € की परियोजना विकास ग्रांट
  • आर्लेस जाने और वापसी के लिए हवाई टिकट – 1200 € तक (शामिल संस्थानों द्वारा निर्धारित समयसीमा के अंदर बुक किए जाने पर)
  • वीज़ा शुल्क
  • 5000 € – प्रोडक्शन में सहयोग (कलाकार की ओर से रेंकोंत्र द’आर्ले द्वारा दिया जाएगा) इसके अलावा, प्रोडक्शन ग्रांट के अलावा किए जाने वाले किसी भी कार्य के प्रोडक्शन की लागत टैक्स कटौतियों सहित कलाकार द्वारा स्वयं वहन की जाएगी।
  • 500 €- आवास का खर्च (कलाकार की ओर से रेंकोंत्र द’आर्ले द्वारा दिया जाएगा)

पात्रता

1. प्रविष्टियाँ अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यनमार, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका से सभी दक्षिण एशियाई कलाकारों द्वारा लैंस पर आधारित कार्यों के लिए खुली हैं।

2. प्रविष्टियाँ व्यक्तिगत कलाकारों या कलाकार कलेक्टिव्स द्वारा निर्मित परियोजनाओं के लिए खुली हैं।

3. आवेदकों को बिंदु 1 में वर्णित देशों का नागरिक होना अनिवार्य है, जो 5 से 10 साल से अभ्यासरत हो।

4. उम्र – 30 साल या उससे ज्यादा (आवेदन मंगाना शुरू होने की तारीख 30 जनवरी तक)।

5. चल रही परियोजनाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया खुली है। आवेदकों को प्रगति की रूपरेखा तैयार करने के लिए सहयोगी दस्तावेज जमा करने जरूरी हैं।

6. ग्रांट के लिए जमा करने से पूर्व प्रस्तावित परियोजना किसी भी रूप में, पूर्ण या आंशिक, दिखाई गई नहीं होनी चाहिए।

7. सेरेंडिपिटी आर्लेस ग्रांट की घोषणा की तारीख से पिछले 1 साल में इसी प्रस्तावित परियोजना के लिए ग्रांट प्राप्त कर चुके आवेदक इस ग्रांट के लिए आवेदन न करें।

8. यदि आवेदक वर्तमान में रेसिडेंसी में है, या सितंबर से दिसंबर 2023 के बीच रेसिडेंसी का हिस्सा होगा, तो उसके आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा।

चयन की प्रक्रिया एवं समयसीमा

1. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 25 मार्च, 2023

2. चयन सेरेंडिपिटी आर्ट्स एवं रेंकोंत्र द’आर्ले द्वारा नियुक्त ज्यूरी द्वारा किए जाएंगे।

3. 5 चयनित परियोजनाओं को दिसंबर 2023 में सेरेंडिपिटी आर्ट्स फेस्टिवल में शामिल किया जाएगा।

4. यदि ज्यूरी को परियोजना के बारे में ज्यादा जानकारी की जरूरत होगी, तो चयन प्रक्रिया के लिए छोटे साक्षात्कार एवं कॉल्स की व्यवस्था की जाएगी।

5. 5 चयनित कलाकारों को 10 अप्रैल, 2023 तक सूचित कर दिया जाएगा।

6. 5 चयनित कलाकारों को 70,000 रु. (लगभग 800 €) की ग्रांट राशि दी जाएगी।*
इस राशि में सेरेंडिपिटी आर्ट्स फेस्टिवल 2023 में उनकी परियोजना के प्रदर्शन के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्रोडक्शन और लॉजिस्टिकल सहयोग शामिल है।

7. सेरेंडिपिटी आर्ट्स पहले चरण में चयनित कलाकारों को दिसंबर 2023 में सेरेंडिपिटी आर्ट्स फेस्टिवल के दौरान 2 रात्रि का स्टे प्रदान करेगा।

8. 5 चयनित कलाकार फेस्टिवल के दौरान गोवा में अपने वीज़ा, स्थानीय परिवहन एवं भोजन की व्यवस्था स्वयं करेंगे। इसके अलावा, प्रोडक्शन ग्रांट के अलावा किए जाने वाले किसी भी कार्य के प्रोडक्शन की लागत टैक्स कटौतियों सहित कलाकार द्वारा स्वयं वहन की जाएगी।

9. सेरेंडिपिटी आर्लेस ग्रांट के फाईनलिस्ट की घोषणा दिसंबर 2023 में सेरेंडिपिटी आर्ट्स फेस्टिवल के दौरान ऑन-ग्राउंड ज्यूरी चयन के बाद की जाएगी।

10. रेंकोंत्र द’आर्ले 2024 में प्रदर्शन के लिए परियोजना को अंतिम रूप देने के लिए अंतिम विजेता के पास जनवरी से जून 2024 तक का समय होगा, जब वो प्रोडक्शन एवं क्रियान्वयन के विवरण को अंतिम रूप दे सकेगा।

11. अंतिम विजेता अपने कार्य का प्रदर्शन 2024 में रेंकोंत्र द’आर्ले, फ्रांस में करेगा।

12. आयकर के दायित्व का निर्धारण करने की जिम्मेदारी विजेता की होगी क्योंकि यह ग्रांट पुरस्कार से संबंधित है, और उसे संबंधित टैक्स फॉर्म जमा करने होंगे। भारत के अलावा अन्य देशों में स्थित फोटोग्राफर्स के लिए, ग्रांट बॉडी विजेता से संपर्क करेगी और ग्रांट राशि प्रदान करने की अनिवार्यताओं का निर्धारण करेगी।

*ग्रांट की राशि पुरस्कार दिए जाने के वक्त मुद्रापरिवर्तन की दर के आधार पर होगी।

नियम व शर्तें

1. चयनित कलाकारों को सेरेंडिपिटी आर्ट्स और रेंकोंत्र द’आर्ले द्वारा जरूरत पड़ने पर फंड का उपयोग करने के दस्तावेज साझा करने होंगे।

2. कार्य के प्रोडक्शन के लिए जरूरी किसी भी अनुमति की पूरी जिम्मेदारी स्वयं कलाकार की होगी।

3. इस परियोजना को लागत और विस्तार के मामले में व्यवहारिक होना चाहिए, और कलाकार द्वारा प्रस्तावित समयसीमा में निर्धारित तारीखों का पालन करना चाहिए।

4. अंतिम निर्णयों में अन्य सभी की तुलना में हर आवेदन की संपूर्ण गुणवत्ता पर गौर किया जाएगा। सेरेंडिपिटी आर्ट्स और रेंकोंत्र द’आर्ले विविध सांस्कृतिक, जातीय, और यौन पृष्ठभूमियों के कलाकारों का सहयोग करते हैं।

5. सेरेंडिपिटी आर्ट्स एवं रेंकोंत्र द’आर्ले कलाकारों के लिंग, जाति, यौन विन्यास, क्षमता/विकलांगता के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करते।

6. अपूर्ण व गलत आवेदन स्वतः ही निरस्त हो जाएंगे। कृपया आवेदन के दिशानिर्देशों को सावधानी से पढ़ लें।

7. सभी आवेदनों को पूरी गोपनीयता से संभाला जाएगा। केवल संगठन और इसके सदस्य ही अपलोड की गई फाईल देख सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के दौरान आपके डेटा को प्रकाशित और/या अन्य पक्षों या कलाकारों के साथ साझा नहीं किया जाएगा।

8. आवेदक को आचरण संहिता नीति का पालन करना अनिवार्य है।

9. कोई परियोजना सभी मानकों को पूरा करती है या नहीं, इस मामले में ज्यूरी का निर्णय अंतिम होगा, और इस मामले में पुनर्विचार का कोई निवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

10. परियोजना के समापन पर यदि विजेता चाहे तो अपनी कलाकृति रेकोंत्र द’आर्ले एवं सेरेंडिपिटी आर्ट्स के संग्रह के लिए दान कर सकता है।

प्रश्नोत्तर

1. नए मीडिया से आपका क्या मतलब है? क्या मैं वीआर (वर्चुअल रियलिटी) पर आधारित परियोजना जमा कर सकता/सकती हूँ? 
एसएजी 2023-24 के लिए नए मीडिया की परियोजनाएं टेक्नॉलॉजी के उपयोग द्वारा लैंस पर आधारित अभ्यासों से उपजी हुई होनी चाहिए, जिनमें कंप्यूटर एनिमेशन, कंप्यूटर गेम्स, मानव-कंप्यूटर इंटरफेस, इंटरैक्टिव कंप्यूटर इंस्टॉलेशन, वेबसाईट, वर्चुअल वर्ल्ड – वीआर एवं एआई आदि हैं।
2. यदि मैं पात्रता के अंतर्गत वर्णित देशों से बाहर कहीं और रहता/रहती हूँ, तो क्या मैं आवेदन कर सकता/सकती हूँ?
जी नहीं, आप आवेदन नहीं कर सकते। आवेदकों को कम से कम 5 साल या उससे ज्यादा समय से इन वर्णित देशों का निवासी होना आवश्यक है, और इतने समय से ही उसे अपने कार्य का अभ्यास करते रहना आवश्यक है।
3. मेरी आयु आवेदन मंगाए जाने की घोषणा के बाद 30 साल हो रही है, क्या मैं आवेदन कर सकता/सकती हूँ?
जी नहीं, आप आवेदन नहीं कर सकते। आपको घोषणा की तारीख को 30 साल या उससे ज्यादा उम्र का होना आवश्यक है।
4. यदि मैं एक रेसिडेंसी का अंग हूँ, जिसका समापन अक्टूबर 2023 में हो रहा है, तो क्या मैं आवेदन कर सकता/सकती हूँ?
जी हाँ, यदि आपकी रेसिडेंसी की शुरुआत सितंबर 2023 से पहले हुई है।
5. यदि प्रस्तावित परियोजना किसी क्योरेटर या संस्थान के साथ साझेदारी में है, तो क्या मैं आवेदन कर सकता/सकती हूँ?
जी नहीं, आप आवेदन नहीं कर सकते। प्रविष्टियाँ केवल उन्हीं परियोजनाओं के लिए खुली हैं, जिन्हें केवल कलाकार या कलाकार कलेक्टिव्स से प्रोड्यूस किया है।
6. यदि प्रस्तावित परियोजना को किसी भी रूप में सार्वजनिक फोरम में दिखाया जा चुका है, तो क्या मैं आवेदन कर सकता/सकती हूँ?
प्रस्तावित परियोजना को जमा किए जाने से पहले पूर्ण या आंशिक, किसी भी रूप में दिखाया गया नहीं होना चाहिए।
7. बजट की योजना के लिए मुझे पहले चरण पर या दूसरे चरण, किस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए? 
प्रस्तावित परियोजना के लिए बजट का ध्यान ग्रांट के लिए दूसरे चरण पर केंद्रित होना चाहिए। यदि आप पहले चरण में चयनित हैं, तो हम सेरेंडिपिटी आर्ट्स फेस्टिवल 2023 के लिए आपके बजट के संदर्भ में आपसे वार्ता करेंगे।
8. मैंने परियोजना का प्रस्ताव क्षेत्रीय भाषा में तैयार किया है, क्या मैं आवेदन कर सकता/सकती हूँ?
जी हाँ, ग्रांट क्षेत्रीय भाषाओं की परियोजनाओं के लिए खुली है, और केवल इंग्लिश तक सीमित नहीं।


हम आवेदन की पात्रता के मामले में सवालों का जवाब देने के लिए 27 फरवरी 2023 को प्रश्नोत्तर पर एक वेबिनार का आयोजन करेंगे और ग्रांट के नियम व शर्तों के मामले में शंकाओं का समाधान करेंगे।

रजिस्टर करने के लिए यहाँ क्लिक करें
किसी भी शंका या सवाल के लिए कृपया हमें [email protected] पर मेल भेजें।

द्वारा समर्थित

All 2019 Grants