1. नए मीडिया से आपका क्या मतलब है? क्या मैं वीआर (वर्चुअल रियलिटी) पर आधारित परियोजना जमा कर सकता/सकती हूँ?
एसएजी 2023-24 के लिए नए मीडिया की परियोजनाएं टेक्नॉलॉजी के उपयोग द्वारा लैंस पर आधारित अभ्यासों से उपजी हुई होनी चाहिए, जिनमें कंप्यूटर एनिमेशन, कंप्यूटर गेम्स, मानव-कंप्यूटर इंटरफेस, इंटरैक्टिव कंप्यूटर इंस्टॉलेशन, वेबसाईट, वर्चुअल वर्ल्ड – वीआर एवं एआई आदि हैं।
2. यदि मैं पात्रता के अंतर्गत वर्णित देशों से बाहर कहीं और रहता/रहती हूँ, तो क्या मैं आवेदन कर सकता/सकती हूँ?
जी नहीं, आप आवेदन नहीं कर सकते। आवेदकों को कम से कम 5 साल या उससे ज्यादा समय से इन वर्णित देशों का निवासी होना आवश्यक है, और इतने समय से ही उसे अपने कार्य का अभ्यास करते रहना आवश्यक है।
3. मेरी आयु आवेदन मंगाए जाने की घोषणा के बाद 30 साल हो रही है, क्या मैं आवेदन कर सकता/सकती हूँ?
जी नहीं, आप आवेदन नहीं कर सकते। आपको घोषणा की तारीख को 30 साल या उससे ज्यादा उम्र का होना आवश्यक है।
4. यदि मैं एक रेसिडेंसी का अंग हूँ, जिसका समापन अक्टूबर 2023 में हो रहा है, तो क्या मैं आवेदन कर सकता/सकती हूँ?
जी हाँ, यदि आपकी रेसिडेंसी की शुरुआत सितंबर 2023 से पहले हुई है।
5. यदि प्रस्तावित परियोजना किसी क्योरेटर या संस्थान के साथ साझेदारी में है, तो क्या मैं आवेदन कर सकता/सकती हूँ?
जी नहीं, आप आवेदन नहीं कर सकते। प्रविष्टियाँ केवल उन्हीं परियोजनाओं के लिए खुली हैं, जिन्हें केवल कलाकार या कलाकार कलेक्टिव्स से प्रोड्यूस किया है।
6. यदि प्रस्तावित परियोजना को किसी भी रूप में सार्वजनिक फोरम में दिखाया जा चुका है, तो क्या मैं आवेदन कर सकता/सकती हूँ?
प्रस्तावित परियोजना को जमा किए जाने से पहले पूर्ण या आंशिक, किसी भी रूप में दिखाया गया नहीं होना चाहिए।
7. बजट की योजना के लिए मुझे पहले चरण पर या दूसरे चरण, किस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए?
प्रस्तावित परियोजना के लिए बजट का ध्यान ग्रांट के लिए दूसरे चरण पर केंद्रित होना चाहिए। यदि आप पहले चरण में चयनित हैं, तो हम सेरेंडिपिटी आर्ट्स फेस्टिवल 2023 के लिए आपके बजट के संदर्भ में आपसे वार्ता करेंगे।
8. मैंने परियोजना का प्रस्ताव क्षेत्रीय भाषा में तैयार किया है, क्या मैं आवेदन कर सकता/सकती हूँ?
जी हाँ, ग्रांट क्षेत्रीय भाषाओं की परियोजनाओं के लिए खुली है, और केवल इंग्लिश तक सीमित नहीं।
हम आवेदन की पात्रता के मामले में सवालों का जवाब देने के लिए 27 फरवरी 2023 को प्रश्नोत्तर पर एक वेबिनार का आयोजन करेंगे और ग्रांट के नियम व शर्तों के मामले में शंकाओं का समाधान करेंगे।
रजिस्टर करने के लिए यहाँ क्लिक करें